रहटा में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण कथा महोत्सव का आयोजन

मधेपुरा जिले के कुमारखंण्ड प्रखंड अंतर्गत रहटा पंचायत में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण कथा महोत्सव का आयोजन किया गया.


स्वर्गीय विनोदानंद यादव एवं स्वर्गीय आनंद कुमार की स्मृति में श्रीराधाकृष्ण मंदिर का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भव्य तरीके से किया गया.
मधेपुरा जिले के कुमारखंण्ड प्रखंड अंतर्गत रहटा पंचायत में स्वर्गीय विनोदानंद यादव एवं स्वर्गीय आनंद कुमार की स्मृति में लाखों की लागत से श्रीराधाकृष्ण मंदिर का निर्माण कर राधा कृष्ण विग्रह भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. 


गौरतलब हो कि रहटा पंचायत के मां दुर्गा मंदिर के पास स्वर्गीय मटुकधारी प्रसाद मंडल परिसर रहटा में श्रीराधाकृष्ण मंदिर परिसर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण कथा महोत्सव के आयोजन के साथ श्री राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. 


दिनांक 17 नवंबर बुधवार को प्रातः 7:00 बजे से गौरी गणेश का पूजन, पंचांग, पीठ वास्तु, सर्वतोभद्र, नवग्रह, चौंसठ योगिनी, क्षेत्रफाल पूजन, कर्म कुटी, अन्नाघिवस, जलाघिवास, वहीं 18 नवंबर को प्रातः पूजन, न्यास, महाभिषेक, घृतावास, फलाघिवस, नगर भ्रमण, पुष्पाघिवास, वस्त्राघिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वहीं 19 नवंबर को प्रातः पूजन हवन मूर्ति स्थापना पूर्णाहुति, उत्तर पूजन एवं महाआरती का कार्यक्रम किया गया. श्रीकृष्ण कथा महोत्सव में बुधवार को श्रीकृष्ण के जन्म एवं मयूर नृत्य की झांकी प्रस्तुत की गई. गुरुवार को माखन चोरी की लीला व गोवर्धन पूजा की झांकी एवं छप्पन भोग का आयोजन प्रस्तुत किया. शुक्रवार को महाराष्ट्र एवं द्वारिकाधीश रुक्मणी विवाह की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई.


3 दिनों तक चलने वाले इस श्रीकृष्ण कथा महोत्सव में श्रीकृष्ण कथा प्रवक्ता अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल व्यास कपिल देव जी महाराज श्री वृंदावन धाम से आकर लोगों के भक्तों के बीच कथामृत से आनंद विभोर कर दिया. वहीं तीन दिनों तक चलने वाले इस कथा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही.


रहटा में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण कथा महोत्सव का आयोजन रहटा में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण कथा महोत्सव का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 19, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.