उन्होंने कहा कि हमारी माँग है कि अविलंब किसानों से आवेदन लेकर मुआवजा दिया जाय । इसमें देरी या जाँच की बात भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना समझा जाएगा । वही समाजसेवी ब्रजनंदन कुमार और रमन कुमार ने कहा कि गेंहू बोआई का समय है, लेकिन बाजार से खाद नदारद है। किसान दर-दर भटक रहे है और कालाबाजारी करने वालो की चाँदी है ।
समाजसेवी राजनंदन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के संवेदनहीनता के कारण किसान परेशान है । वही युवा नेता इंदल कुमार और प्रभात कुमार मिस्टर ने कहा कि जिलाप्रशाशन के लापरवाही के कारण किसान अपने अनाज को ओने-पौने दाम में बेचने को मजबूर है । न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों के अनाज की खरीददारी किया जाय और ससमय किसानों को राशि का भुगतान हो अन्यथा उग्र आन्दोलन होगा ।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से किसान हरिनंदन यादव, श्याम रथ यादव, रघुनंदन यादव, लालमोहन, मो सलीम, साजन यादव, महेश, विनोद , कैलाश, संतोष, NSUI छात्रनेता जितेंद्र कुमार, मौसम झा, कृष्णा कुमार, रामविलाश, नीतीश, मिथुन, नवीन, प्रिंश, रौशन, अभिनव, रवि, सौरभ, शंकर, सुमन झा, सुनील, मनीष, अमन, सिंटू, राजेश समेत सैकड़ो छात्र-युवा और किसान मौजूद थे ।
No comments: