जिसके दिल में जनसेवा का भाव हो उनके लिये जीत-हार सेवा करने में कभी बाधक नहीं बनती. इसी कड़ी में मधेपुरा के साहुगढ़ 02 पंचायत के पूर्व मुखिया आलोक कुमार "मुन्ना" चुनाव हारने के बाद भी जनता की सेवा करने से नहीं चूकते.
बीते दिन इसी पंचायत के भगवानपुर पूर्वी टोला में आग लग जाने से 8 अलग-अलग परिवारों का घर जल कर खाक हो गया और परिवार के दर्जनों सदस्य बेघर और लाचार हो गए. पीड़ित परिवार के दुःख में साथ खड़े हो कर राहत सामग्री जैसे कम्बल, चावल, दाल, गेंहू और राशन के अन्य सामग्री वितरित कर सेवा भाव का परिचय दिया.
पीड़ित परिवारों को सरकारी लाभ जल्द से जल्द मिले इसके लिये अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं.
चुनाव हारने के बाद भी दिया सेवा भाव का परिचय
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 07, 2021
Rating:
No comments: