जननायक के प्रतिमा स्थल का बीएनएमयू अतिथिशाला में मंत्री ने किया शिलान्यास

विवि के अतिथिशाला में अभिषद के अनुमोदनोपरान्त विवि द्वारा निर्धारित स्थान पर किया गया।
यह शिलान्यास एवं प्रतिमा की स्थापना मधेपुरा युथ एसोसिएशन माया के सौजन्य से किया जा रहा है इसकी जानकारी माया अध्यक्ष राहुल कुमार यादव के द्वारा दिया गया।


इसका शिलान्यास काबीना मंत्री शीला कुमारी मंडल,परिवहन विभाग बिहार सरकार के द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर के पी रमण के द्वारा किया गया जिन्होंने ऑनलाइन मोड में सभा को सम्बोधित किया । मुख्य अतिथि विधान पार्षद डॉ एन के यादव, प्रतिकुलपति डॉ आभा सिंह,गरिमामय उपस्थिति डॉ मिहिर कुमार ठाकुर भी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शिला कुमारी मंडल ने कहा कि जननायक ने समता मुलक समाज की स्थापना की तथा बिहार में सर्व प्रथम शोषित एवं वंचित वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की ।


माया अध्यक्ष सह युवा भाजपा नेता राहुल यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार शोषित-वंचित एवं सभी वर्ग के महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु वर्तमान सरकार प्रयत्नशील है जिसके कारण वर्तमान समय मे खासकर महिलाओं की प्रतिनिधित्व समाज एवं व्यवस्था के सभी क्षेत्रों में काफी बढ़ी है।


इसके साथ-साथ शहर के गणमान्य प्रो.सचिंद, डॉ अमोल राय, डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ जवाहर पासवान, डॉ नरेह कुमार, डॉ अशोक कुमार,डॉ सुधांशू, शम्भूनारायन यादव, माया के सदस्य तुरबसू, सौरव, डॉ हर्ष, अंकेश गोप,अमित बलटन, सौरव,सुधांशू, रविन्द्र, हेमन्त, किशोर कुमार,अरुण कुमार,सतीश कुमार,आदित्य राज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जननायक के प्रतिमा स्थल का बीएनएमयू अतिथिशाला में मंत्री ने किया शिलान्यास जननायक के प्रतिमा स्थल का बीएनएमयू अतिथिशाला में मंत्री ने किया शिलान्यास Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 27, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.