फोर्टीफाइड चावल का वितरण जनवितरण प्रणाली में जल्द ही, FCI के संगोष्ठी का हुआ आयोजन

भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय सहरसा के द्वारा "आज़ादी के अमृत महोत्सव" एवं "खाद्य सुरक्षा सप्ताह" के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन कला भवन, मधेपुरा में किया गया.


उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक निरंजन कुमार मेहता, बिहारीगंज, मधेपुरा विधायक, स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. विजय कुमार बिमल, स्थानीय जनता दल यूनाइटेड के ज़िला उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, साहित्यकार डॉ. प्रोफेसर भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी के साथ-साथ भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक एम रूपम सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया  गया. संगोष्ठी में भारतीय खाद्य निगम के कार्य प्रणाली के साथ-साथ पोषणयुक्त चावल (फोर्टीफाइड चावल) पर लघु चलचित्र वहाँ उपस्थित किसानों, स्थानीय डीलर, खाद्यान लेने वाले लाभार्थी को दिखाया गया.


 वरीय प्रबंधक निशांत रंजन ने बताया कि कोविड काल में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना(फेज-1 से फेज-2) में अभी तक मधेपुरा राजस्व ज़िला में 171 रैक से 469736.56 MT अनाज़ (चावल + गेहूँ) मँगवाकर बिहार राज्य खाद्य निगम के माध्यम से लाभार्थियों के बीच वितरित किया जा चुका है. आगे बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार मीड डे मील एवं ICDS योज़ना  के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम द्वारा फोर्टीफाइड चावल का वितरण बिहार राज्य खाद्य निगम के माध्यम से किया जा रहा है. फोर्टीफाइड चावल में आयरन, विटामिन - बी12  एवं फॉलिक एसिड रहती है जो कुपोषण दूर करने में मददगार है. बताया गया कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2024 तक सभी योजना में सामान्य चावल के स्थान पर फोर्टीफाइड चावल का वितरण जनवितरण प्रणाली में किया जाएगा.


अभी मंडल कार्यालय सहरसा के अधीन नौ डिपो है जिसकी कुल क्षमता 57225 MT है. मधेपुरा राजस्व ज़िला की भंडारण क्षमता अभी 14908 MT है. कोरोना काल में भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय सहरसा के अधीन कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने निर्बाध अनाज़ हेतु रेलवे, बिहार राज्य खाद्य निगम एवं स्थानीय प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर जनवितरण प्रणाली को सुदृढ़ किया.]

 
विधायक निरंजन कुमार मेहता ने भारतीय खाद्य निगम के कार्य प्रणाली और सभी निगम के अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों के कृत कार्य की प्रसंशा की साथ ही साथ अपने कुछ सुझाव भी दिए. संगोष्ठी का समापन आगुन्तक अतिथियों को मोमेंटो देकर हुआ. संगोष्ठी का संचालन भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी सौरभ, सुनील, सरफ़राज़ अहमद, सुमन कुमार हांसदा, रामनिवास सिंह, वीरेंद्र चौधरी के साथ-साथ अन्य कर्मचारी श्री संजीव रजक, दीपक, मनीष, कुश,अमित,पंकज, पवन कुमार प्रभाकर,अतुल, दानिश आदि द्वारा किया गया. 

फोर्टीफाइड चावल का वितरण जनवितरण प्रणाली में जल्द ही, FCI के संगोष्ठी का हुआ आयोजन फोर्टीफाइड चावल का वितरण जनवितरण प्रणाली में जल्द ही, FCI के संगोष्ठी का हुआ आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 22, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.