साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) डिस्ट्रिक्ट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में पीबी वर्ल्ड स्कूल का शानदार प्रदर्शन, पुलिस अधीक्षक ने किया छात्रों को सम्मानित

 बुच्ची मेही सलूखमन पुलकित ट्रस्ट पटना के द्वारा संचालित पीवी वर्ल्ड स्कूल मधेपुरा  में जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार थे. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मधेपुरा के वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर प्रदीप कुमार झा थे.


 मौके पर पीवी वर्ल्ड स्कूल मधेपुरा के डायरेक्टर डॉ विजय कुमार विमल पूनम कुमारी समेत छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों की भी बड़ी उपस्थिति थी. इन सबों के द्वारा साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) प्राइज डिस्ट्रिक्ट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2021 के तहत विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जानकारी दी गई कि पीबी वर्ल्ड स्कूल के छात्र अमन राज 5th क्लास ने इंटरनेशनल ब्रोंज मेडल जीता है.  साथ ही साथ आकाश राज वर्ग 1 जिन्होंने जोनल लेवल में गोल्ड मेडल जीता है और बहुत सारे बच्चों ने गोल्ड मेडल सिल्वर और ब्रोंज जीतकर इस स्कूल का नाम रोशन किया. 


बताया गया कि टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2020 में पीयूष राज फर्स्ट अमन राज सेकेण्ड, हर्षित प्रथम थर्ड, लव कुश फोर्थ एवं स्मृति कुमारी ने 5th रैंक प्राप्त किए हैं. बेहतर प्रदर्शन किये बच्चों को साइकिल, टेबल फैन, कैरम बोर्ड, इमरजेंसी लाइट आदि देखकर मुख्य अतिथि योगेंद्र कुमार ने पुरस्कृत किया. 


डिस्ट्रिक्ट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2021 में प्रथम स्थान शिवम् प्रकाश, द्वितीय स्थान आतिफ खान, तृतीय स्थान शिवम सुंदरम, चौथे स्थान पर लक्ष्यराज में पांचवें स्थान पर श्लोक रंजन रहे जिसे स्पेशल गिफ्ट के द्वारा सम्मानित
मौके पर पीवी वर्ल्ड स्कूल मधेपुरा के डायरेक्टर डॉ विजय कुमार विमल ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य है कि छात्रों की प्रतिभा को उभारना और देशभर में ऊंचाई पर ले जाना है. 

(नि. सं.)


साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) डिस्ट्रिक्ट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में पीबी वर्ल्ड स्कूल का शानदार प्रदर्शन, पुलिस अधीक्षक ने किया छात्रों को सम्मानित साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) डिस्ट्रिक्ट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में पीबी वर्ल्ड स्कूल का शानदार प्रदर्शन, पुलिस अधीक्षक ने किया छात्रों को सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.