घटना के संदर्भ में बताया गया कि चौसा प्रखंड के पैना पंचायत से एक मुखिया प्रत्याशी के नामांकन से वापस घर जा रहे थे, इसी दौरान पिकअप वैन अनियंत्रित हो जाने के वैन कारण चिरौरी पंचायत के पहाड़पुर टोला के समीप किनारे गड्ढे में पलट गई जिस पर सवार सभी लोग घायल हो गए. घायलों में नसीम आलम के पुत्र मोहम्मद इंतु, मोहम्मद गुलफान के 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मनाज़िर, मोहम्मद हीरो के पुत्र गुलाब हुसैन, मोहम्मद मोनाज़िर के 10 वर्षीय पुत्र आलम, एवं मोहम्मद जुनेद के 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद समर शामिल हैं जिन्हें को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद इनतो, मोहम्मद मनाज़िर, मोहम्मद गुलाब मोहम्मद आलम आदि लोगों की हालत खराब देख ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वांगिनी कुमारी ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
एक अन्य घटना में दो बाइक की भिडंत में 5 लोग घायल हो गए. घायल में चौसा प्रखंड के घोसाई पंचायत के घोषइ निवासी लक्ष्मी शर्मा के पुत्र अध्यक्ष शर्मा तथा वकील दास के पुत्र कमलेश कुमार हैं जो बाबा विशु राउत मंदिर से वापस घर आ रहे थे. इस दौरान बाबा विशुराउत् मंदिर से कुछ पहले खोपडिया मोड़ के पास विपरत दिशा से आ रही दूसरी मोटर साइकिल से भिड़ंत हो गई, जिस में सरौनी निवासी धीरेंद्र कुमार, लता कुमारी एवं सुनीता कुमारी घायल हो गए. लता कुमारी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीँ तीसरी घटना चौसा से चिरौरी जाने के क्रम में एक टेम्पू गड्ढे में पलट गई. गनीमत ये रही कि टेम्पू पर कोई पैसेंजर नही था।
No comments: