साहूगढ़ जानकी टोला में देर शाम हुई गोलीबारी में कई घायल, जाने क्या है पूरा मामला

मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ जानकी टोला में आज देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और गोली चली है जिसमें एक पक्ष के दो लोग गोली लगने से घायल हो गए जबकि एनी करीब आधा दर्जन घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. 


मिली जानकारी के अनुसार साहूगढ़ जानकी टोला वार्ड नं. तीन में पहले से विवाद चल रहा था। घायल रौशन कुमार ने बताया कि राजेन्द्र साह से पूर्व से रास्ता विवाद चल रहा था. इधर छह माह से वह उनलोगों के रास्ते को घेर देता था. सदर थाना में मामला जाने के बाद पुलिस ने रास्ता खुलवा दिया था, पर तीन दिन पहले भी उसने रास्ते को घेर दिया था. वे धमकाते थे कि वोट नहीं दोगे तो रास्ता से जाने नहीं देंगे. तब जनप्रतिनिधियों ने रास्ता फिर से खुलवा दिया था.


चुनाव हार जाने के बाद उसने गुस्से में आज फिर रास्ते को बंद कर दिया. फिर सदर थाना पुलिस के सहयोग से आज ही रास्ता खोलवाया गया. रास्ता खुलवाने के बाद राजेन्द्र साह और चार पांच लोगों ने घर में घुस कर मारपीट किया और गोली चलाया. जानकारी दी गई कि प्रभाकर कुमार को हाथ में गोली लगी जबकि रौशन कुमार को पैर में एक गोली लगी है. गोली लगने के बाद लोगों ने एम्बुलेंस की सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

                                  

रौशन का कहना है तीन लोगों के हाथ में बंदूक था. उन्होंने कई  राउंड फायरिंग किया. मारपीट में राजा कुमार, महिला उषा देवी, कुणाल कुमार अनिता देवी घायल हुए जबकि दूसरे पक्ष के राजेन्द्र साह भी जख्मी हुआ है, डॉक्टर ने उसे खतरा से बाहर बताया है.  


इधर सदर अस्पताल लाये जाने पर सदर अस्पताल में कुछ देर भीड़ लगी रही. सदर थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पूर्व से रास्ता विवाद चल रहा था. मामला रास्ता विवाद से जुड़ा हुआ है. दो लोगों को गोली लगी है और कुछ लोग जख्मी भी है. आवेदन नहीं मिला है कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जबकि डॉ.अनुज ने बताया कि एक की गोली निकाल दी गई है और दूसरे की गोली अभी अंदर ही है.



साहूगढ़ जानकी टोला में देर शाम हुई गोलीबारी में कई घायल, जाने क्या है पूरा मामला साहूगढ़ जानकी टोला में देर शाम हुई गोलीबारी में कई घायल, जाने क्या है पूरा मामला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.