बिजली के चपेट में आने से जूट से लदे ट्रैक्टर में लगी भीषण आग

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत में जूट से लदी ट्रैक्टर मुरलीगंज चौरा जा रही थी. भलनी गांव के समीप जूट से लदा ट्रैक्टर 11000 हाई वोल्टेज बिजली के चपेट में आ जाने से पोल टूट कर गिर गया. जिसके कारण जूट में भीषण आग लग गई. 

ड्राइवर के सूझबूझ से गाड़ी को बस्ती से बाहर निकाल लिया गया. बस्ती से बाहर ले जाने के क्रम में तेज गति के कारण एक मोटरसाइकिल चालक को भी ठोकर लग गई. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर ग्रामीणों की मदद से पटसन में लगे आग पर काबू पाया गया.

मामले में कनीय अभियंता विद्युत विभाग हर्ष कुमार ने बताया कि इस तरह क्षमता से अधिक ट्रैक्टर पर जूट लेकर निकलना कानूनी अपराध है और जिसके कारण विद्युत विभाग को क्षति उठानी पड़ी है. साथ-साथ एक बड़ा हादसा भी हो सकता था.



बिजली के चपेट में आने से जूट से लदे ट्रैक्टर में लगी भीषण आग बिजली के चपेट में आने से जूट से लदे ट्रैक्टर में लगी भीषण आग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 30, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.