पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज, मैजिक वाहन पर क्रूरता के साथ बंद कर ले जा रहे थे

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र से गुजर रहे दो मैजिक वाहन जिसकी गाड़ी संख्या बीआर 38 जी 3158 एवं बीआर 38 जी ए 2695 पर बड़े ही क्रूरता के साथ 14 गायों को ले जाया जा रहा था, जिसे बजरंग दल के अमित बिहारी ने दोनों ही मैजिक जो कि मुरलीगंज से मीरगंज की ओर जा रही थी को स्थानीय लोगों की सहायता से रुकवाया तथा मामले की सूचना मुरलीगंज थाना को दी. 


वहीं उन्होंने आवेदन देते हुए बताया कि गाड़ी चालक एवं उप चालक से पूछने पर उसने बताया कि सभी को बेचने के लिए ले जाया जा रहा है. वहीं एक गाड़ी चालक ने बताया कि (जिसका नंबर बीआर 38 जी 3158) चार गाय और तीन बाछी बंधी थी वहीं दूसरे वाहन पर भी चार गाय और तीन बाछी को क्रूरता पूर्वक बांधा गया था. वाहन चालक से नाम पूछने पर उसने अपना नाम मो. इसराइल उम्र 50 वर्ष पिता ताहिर घर मटियारी वार्ड नंबर 3 थाना जोकीहाट जिला अररिया एवं दूसरे ड्राइवर का नाम एजाज आलम उम्र 35 वर्ष पिता हबीब घर मटियारी वार्ड नंबर 03 थाना जोकीहाट जिला अररिया बताया. सभी गायों को तत्काल मुरलीगंज थाने द्वारा जिम्मानामा पर श्रीगोपाल गौशाला मुरलीगंज को सौंपा गया है.


मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.


 

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज, मैजिक वाहन पर क्रूरता के साथ बंद कर ले जा रहे थे पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज, मैजिक वाहन पर क्रूरता के साथ बंद कर ले जा रहे थे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.