'मधेपुरा में 48 लोगों के खिलाफ की जा रही है जिला बदर की कार्रवाई'

मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय आज आयोजित अपराध गोष्ठी में आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी का जायजा लिया गया. 


संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु सभी थाना को निर्देश दिया गया.पूर्व के त्यौहारों में प्रतिवेदित लंबित कांडों में लंबित बिन्दुओं पर शीघ्र अनुपालन पूर्ण कराने का आदेश दिया गया.
आगामी तृतीय चरण के चुनाव में 10479 लोगों पर द.प्र.सं. की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है तथा 5459 लोगों पर  बौंड (एक लाख रूपये से पांच लाख रूपये तक) भरा गया है. जिन लोगों ने नोटिस लेने से इनकार किया है, वैसे लोगों पर गैर-जमानतीय वारंट निर्गत किया जा रहा है. कुल 48 व्यक्तियों पर सी.सी.ए. 3 (3) के तहत (जिला बदर) की कार्रवाई की जा रही है. वहीं लंबित हत्या, लूट, बलात्कार, पोक्सो कांडों में शीघ्र अनुसंधान / गिरफ्तारी पूर्ण करने का आदेश सभी थाना / ओपी अध्यक्षों को दिया गया है.


वहीं स्पीडी ट्रायल में चल रहे मामलों की समीक्षा विशेष लोक अभियोजक एवं जिला अभियोजन पदाधिकारी के साथ की गई. अक्टूबर माह में संभावित मामले, जिनमें सजा होनेवाली है, उसकी गहनता से समीक्षा की गई.
विगत माह में अवैध हथियार के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिसमें 08 हथियार और 24 कारतूस मिले हैं. इन सभी मामले में शीघ्र अनुसंधान पूर्ण करते हुए स्पीडी ट्रायल चलाने का आदेश दिया गया है.


वहीं आगामी तृतीय चरण चुनाव (गम्हरिया एवं घैलाढ़ प्रखंड) एवं त्यौहारों को देखते हुए डी.जे. संचालकों, लाउडस्पीकर एवं आचार संहिता उल्लंघन मामले में दर्ज कांडों में शीघ्र अनुसंधान एवं गिरफ्तारी करने का आदेश सभी थाना / ओपी अध्यक्षों को दिया गया है.

'मधेपुरा में 48 लोगों के खिलाफ की जा रही है जिला बदर की कार्रवाई' 'मधेपुरा में 48 लोगों के खिलाफ की जा रही है जिला बदर की कार्रवाई' Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 05, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.