मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत जजहट सबैला पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी रणबीर कुमार के जजहट सबैला के सीमा टोला स्थित मकान में रविवार को रात लगभग एक से डेढ़ बजे के करीब पीछे से अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर पुराने मकान के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया.
चोरों ने घर में रखे सभी बक्सा पेटी को खोलकर उसमें रखा 5 लाख 29 हजार का जेवर और 50 हजार नगद के साथ पेंट, शर्ट और चादर भी ले गया. जिसमें सोने की 2 चूड़ी, चेन 2 पीस, कान का बाली 4 पीस, मंगलसूत्र, सिक्का, झुमका 2 पीस, टीका 2 पीस, जीतिया 2 पीस, चकती 10 पीस, चांदी का पायल 6 पीस, अंगुठी 2 पीस, नथनी 1 पीस जेवर अज्ञात चोरों ने चोरी की.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सियावर मंडल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस बावत उन्होंने बताया कि आवेदन मिला है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ जेवर और कपड़े सहित की 6 लाख की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 20, 2021
Rating:
No comments: