इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा भी इनको केंद्र में ही टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा. शुरुआत में ग्रामीण क्षेत्र में लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. इससे ग्रामीण जागरूक होकर स्वयं टीकाकरण केंद्र पहुंचकर अपना नाम दर्ज करवा कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
मौके पर स्वास्थ प्रबंधक कुमार धनंजय, आशा अनिता कुमारी, एएनएम केंदुला देवी, सविता कुमारी, सेविका रूबी कुमारी, आशा संगीत कुमारी आदि मौजूद थीं.
(नि. सं.)

No comments: