जिला पदाधिकारी मधेपुरा श्याम बिहारी मीणा ने प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर, सोनामुखी, मुरौत, छतौना वासा, रतवारा, सुखाड़ घाट सहित कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया एवं बाढ़ पीड़ितों से रुबरु होते हुए साथ चल रहे अधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान जहां मुरौत में बाढ़ पीडितों ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा खराब चावल देने की शिकायत की वहीं लगभग 1 महीने से बाढ़ का पानी घरों में रहने से भुखमरी की स्थिति आने की शिकायत की, जिसपर अंचलाधिकारी आलमनगर को अविलंब बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राहत देने का निर्देश दिया. साथ ही पशुपालकों को अविलंब पशुओं के लिए चारा का वितरण करने का निर्देश दिया.
वहीं बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया कि बाढ़ से प्रभावित परिवार का वार्ड-वार्ड सर्वेक्षण कराया जा रहा है एवं बाढ़ पीड़ितों को सरकारी नियमानुसार राहत उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं बाढ़ से हुए फसल की क्षति का आकलन कराने कर क्षतिपूर्ति दी जाएगी.
इस दौरान एडीएम मथेपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन, बीडीओ मिन्हाज अहमद, अंचलाधिकारी अभय कुमार, थानाध्यक्ष आलमनगर उदय कुमार, रतवारा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार, राजद नेता ई. नवीन कुमार, मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि बमबम भगत सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
No comments: