मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी गजेंद्र मुखिया के पुत्र के साथ खेल कर घर लौटते समय ट्रांसफार्मर के करीब दो चार व्यक्तियों ने मारपीट की.
मामले में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने पुत्र का इलाज कराने पहुंचे गजेंद्र मुखिया ने बताया कि उसके पुत्र गुड्डू कुमार ने ट्रांसफार्मर के नजदीक शराब पी रहे कुछ लोगों को देख लिया तो उनलोगों ने इसे लाठी-डंडों से पीट दिया.
वहीं गुड्डू कुमार ने बताया कि उसे शिबू, बबलू कुमार, शिव कुमार का बेटा आदि मिलकर लाठी डंडे से पीटा क्योंकि वह लोग वहां बैठकर शराब पी रहे थे और हमने जाकर देखा तो गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगा.
उक्त मामले में लड़के के पिता गजेंद्र मुखिया ने बताया कि इलाज के बाद हम थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाएंगे.
शराब का सेवन करते देखा तो शराबियों ने कर दी लड़के की पिटाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 10, 2021
Rating:

No comments: