जानकारी देते हुए मृतक महिला के पिता उपेंद्र सादा ने बताया कि वो अपनी पुत्री की शादी मधेपुरा जिले के सुखासन वार्ड नं एक निवासी भूमि सादा के पुत्र सिंटू सादा से दो महीने पहले करवाई थी. वहीं शुक्रवार के दोपहर उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की फांसी लगाकर मौत हो गई है. इसके बाद वह सपरिवार आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां देखा की बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई है और ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर से फरार थे. उन्होंने बताया कि तीन चार रोज से वह अपनी बेटी से फोन कर बात करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बात नहीं हो पा रही थी. उन्होंने बताया कि उनके दामाद सिंटू सादा अपने पिता भूमि सादा के नौकरी पर अपना पालन पोषण करते थे और नशे का भी सेवन करते थे.
इस बावत सदर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट: अमन कुमार)

No comments: