प्राचार्य डा. बन्दना कुमारी ने बताया कि बोर्ड के द्वारा जारी की गई RESULT MAKING PROCESS (जो कि काफी कठिन था) के तहत परीक्षा परिणाम तैयार किया गया. परीक्षा फल काफी संतोषजनक रहा. यद्यपि परीक्षा होने से बच्चों के अंक (स्कोर) और बढ़ सकते थे, परंतु OVERALL देखा जा तो 85 से 90 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के परिणाम 60 प्रतिशत से अधिक है. पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा परिणाम तैयार किया गया. कठिन समय के बावजूद समस्त प्री-बोर्ड परीक्षाएं समय पर आयोजित की गई और आशानुरूप नतीजे आये.
प्राचार्य डा. बन्दना कुमारी ने कहा कि जिन छात्रों और अभिभावकों को संतुष्टि नहीं है वो पुनः परीक्षा में बैठ कर अपना IMPROVEMENT कर सकते हैं. सारे विकल्प खुले हैं. सभी सफल छात्रों को बधाई व शुभकामनाएँ, सभी छात्र-छात्राएं अपना आगे का लक्ष्य रखें और अपने सपने पूरे करने हेतु दिन-रात कड़ी मेहनत करें. यह कोई अंतिम परीक्षा नहीं है. कैरियर निर्माण हेतु हमें विभिन्न परीक्षाओं से निरंतर गुजरना होता है और सफलता या असफलता जिन्दगी का अनिवार्य हिस्सा है. इससे आनंदित होकर इनका अनुभव प्राप्त करें.
(नि. सं.)

No comments: