महिलाओं के लिये 30 दिवसीय सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण का समापन

मधेपुरा। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में महिलाओं  के लिये 30 दिवसीय सिलाई – कटाई का प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार किया गया। इस दौरान कुल 20 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण समापन के दौरान प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया। 


प्रशिक्षण समापन के मौके पर भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि सभी प्रशिक्षु सिलाई- कटाई संबंधित अपना स्वरोजगार स्थापित कर, जीविका को आगे बढायें। इस अवसर पर  एसबीआई के अग्रणी बैंक कार्यालय के एलडीएम आरके बैठा , आरबीओ ऑफिसर एमकेडे, आरसेटी मधेपुरा के निदेशक  सुधीर कुमार झा , सीनियर फेकेल्टी अमरदीप कुमार , प्रशिक्षिका शीला कुमारी, कार्यालय सहायक लोकेश कुमार आदि मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने बताया कि सिलाई- कटाई का यह प्रशिक्षण आठ अप्रैल को शुरू हुआ था। लेकिन कोविड 19 को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण सरकारी निदेशानुसार स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद दोबारा प्रशिक्षण 10 जुलाई से शुरू की गई थी। 


प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं को प्रशिक्षिका शीला कुमारी के द्वारा साधारण व फैंसी ब्लाउज , पेटीकोट , सलवार , नाईट सूट , अनारकली सूट , पटयाला सूट , स्कूल यूनिफॉर्म के साथ-साथ करीब  15 से 16  तरह के डिजाईनों की जानकारी दी। इस दौरान सभी प्रशिक्षु महिलाओं को प्रशिक्षक के द्वारा उधिमिता विकास, सफल उद्यमी के गुण, प्रभावशाली संबाद के तरीके , समय प्रबंधन , समस्या समाधान के तरीके , बाजार सर्वेक्षण , बाजार प्रबंधन , बैंकिंग सुविधा इत्यादि के गुर भी सिखाए गए।

( रिपोर्ट: दिलखुश कुमार)

महिलाओं के लिये 30 दिवसीय सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण का समापन महिलाओं  के लिये 30 दिवसीय सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण का समापन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 30, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.