बताया गया कि यह अभियान 05 जून से चालू हुआ है और आज 10वां दिन है. इस अवसर पर नगर मंत्री कुंदन कुमार ने कहा कि पेड़ों की कटाई की वजह से पर्यावरण का बहुत ही नुकसान हुआ है और साथ ही साथ मनुष्य पर भी इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है. इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सैकड़ों पेड़ लगाए जा चुके हैं. जिसके अंतर्गत मुरलीगंज के नगर पंचायत क्षेत्र टपरा वाली सड़क मार्ग पर पेड़ लगाया गया है.
मौके पर नगर सह मंत्री सूरज कुमार, नगर मीडिया प्रभारी कौशल कुमार, नगर कार्यकारिणी अमित कुमार अमर व अन्य सहभागी कार्यकर्ता संजीत कुमार, सुभाष कुमार, भोला कुमार, दिलखुश कुमार इत्यादि दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

No comments: