मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के इटहरी गांव के समीप अपराधियों ने महर्षि मेंही आश्रम के महात्मा की बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति महर्षि मेंही आश्रम केलाबारी सिंहेश्वर स्थान के शंभू दास शुक्रवार की संध्या घैलाढ़ के इनरवा निवासी मनोज यादव के घर से प्रवचन कर करीब 10:00 बजे रात्रि सिंहेश्वर लौट रहे थे, उसी क्रम में इटहरी गांव के समीप चार मोटरसाइकिल पर 4 से 6 की संख्या में अपराधी घात लगाए बैठे हुए थे. ज्यों ही शंभू दास पहुंचे कि पिस्टल दिखाकर रुकने का इशारा किया. रुकने के बाद हथियार सटाकर पहले मोबाइल एवं पैकेट में से 6000 रु नगद लेकर गाड़ी से उतरने को कहा. ज्यों ही गाड़ी से उतरे कि मेरा स्प्लेंडर प्रो बाइक ले कर बरियाही गांव की तरफ भाग निकले.
अपराधियों ने महर्षि मेंही आश्रम के महात्मा से लूटी बाइक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2021
Rating:
No comments: