बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दरम्यान जिले भर में कोरोना संक्रमितो की संख्या में कमी आई है , फिर भी कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है । सभी पदाधिकारियों को उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करने हेतु अपने अपने क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए भीड़ भाड़ इकट्ठा ना हो, इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें । आगामी पवित्र पर्व ईद के अवसर पर सभी जिला वासी अपने घर में ही नमाज अदा करें । सार्वजनिक स्थलों पर जमावड़ा ना लगाएं , ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से सभी जिला वासियों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि सभी जिला वासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें , मास्क का प्रयोग जरूर करें साथ ही सैनिटाइजर का भी प्रयोग करते रहें एवं अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहें , ताकि संक्रमण के खतरों से बचा जा सके । उन्होंने कहा कि आप भी सुरक्षित रहें एवं दूसरे को भी सुरक्षित रखें । उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि अपने अपने क्षेत्रो मे कोरोना टीकाकरण हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करें साथ ही टेस्टिंग के लिए भी आमलोगों को जागरूक करें । इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप विकास आयुक्त सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी ने भाग लिया।

No comments: