बताया जाता है कि बीते सात अप्रैल को डॉक्टर अंबिका प्रसाद गुप्ता की तबीयत अचानक बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया. जहां से उन्हें रेफर कर भागलपुर भेज दिया. जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस भागलपुर के एक निजी अस्पताल में ली. उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. वो पहले से भी डाइबिटीज, ह्रदय रोग से ग्रसित थे.
आज उनके परिवार से मिलने मधेपुरा जिले के वर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव चौसा स्थित उनके निजी आवास पर पहुंचे. उन्होंने सर्वप्रथम डॉक्टर अंबिका प्रसाद गुप्ता के चलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए कहा कि अंबिका बाबू की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. अम्बिका बाबू से 1990 ई० से ही हमारा पर्सनल लगाव रहा है. वो सच्चे समाज सेवी थे और पार्टी के भी बहुत ही अच्छे कार्यकर्ता थे. पार्टी ने एक बहुत ही बड़ा नेता खो दिया है. इस परिवार को जब भी हमारी जरूरत होगी मैं सदा इनके सुख दुख में हाजिर रहूंगा.
इस अवसर पर जदयू के कार्यकर्ता चौसा प्रखंड के प्रखंड अध्य्क्ष मनोज प्रसाद, संसद प्रतिनिधि मधेपुरा प्रोफेसर बिजेंद्र यादव, प्रदेश माह सचिव बी.बी. प्रभाकर, जिला प्रवक्ता चद्रशेखर यादव, प्रदेश कार्यकारिणी अंजुम हुसैन, रेवती सिंह, जादू नेता, जिला जदयू उपाध्यक्ष अशोक यादव, उत्तम कुमार राय, अवधेश कुमार भगत, राजकुमार अग्रवाल, विनोद कुमार आज़ाद, सुभाष कुमार, अबुसालेह सिद्दिकी, जागेश्वर मेहता, कुंदन कुमार बंटी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, कुंदन घोषाई वाला, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 10, 2021
Rating:


No comments: