मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में समकालीन अभियान के तहत मधेली बाजार निवासी अनमोल कुमार अमर के ऊपर जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट का शंकरपुर थाना में केस दर्ज था. मधेली निवासी व्यवसायी राजेश कुमार भगत के मोबाइल से धमकी व रंगदारी मांगने के आरोप में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भतखोड़ा निवासी गुरचरण कुमार को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
वहीं रायभीर गांव से पांच लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रायभीर निवासी दिलखुश कुमार एवं सूरज कुमार को रायभीर गांव से पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं कोल्हुआ निवासी रावानंद यादव शराब पीकर कोल्हुआ चौक पर गालीगलौज कर रहा था जिसे गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
शंकरपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 04, 2021
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 04, 2021
Rating:


No comments: