मिली जानकारी के अनुसार भतरंधा परमानपुर पंचायत के औराही गांव वार्ड नं 3 निवासी प्रमोद कुमार (40 वर्ष) के पुत्र उपेंद्र यादव ने बताया कि वे सहरसा ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स में गार्ड के काम करते हैं और शनिवार की शाम 9:00 बजे अपने ड्यूटी समाप्त होने के पश्चात घर लौट रहे थे कि मोहनपुर गांव के समीप गैस एजेंसी के निकट नहर पर पीछे से बाइक पर दो अपराधी सवार होकर आए और बिना कहे सुने पीछे से गोली चला दी. गोली दाहिने जांघ में लगी और घुटने पर आकर अटक गई. गोली लगने के बाद भी वह बाइक नहीं रोके ओर मोहनपुर दलित टोला आकर गिर गए. ग्रामीणों ने उनके परिजनों को सूचना दी, सूचना पाते ही उनके परिजनों ने उन्हें तुरंत सहरसा निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार चल रहा है.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परमानंदपुर ओपी अध्यक्ष झोंटी राम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

No comments: