इस अवसर पर प्राचार्य डा. बन्दना कुमारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्र 10 वर्ष से लगातार अथक परिश्रम करते हुए यहाँ तक पहुँचे है. अतः आपका आत्मविश्वास व आत्मबल जितना मजबूत होगा, आप उतना ही ज्यादा बेहतर परिणाम पायेंगे. 12वीं कक्षा के छात्र इस परीक्षा के आगे महाविद्यालयों की ओर कदम बढ़ायेंगे. जीवन में निरंतर ज्ञान अर्जन कर उसे जीवन में अप्लाय करें और स्वयं तथा अपने राष्ट्र का उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें. इसके लिए अति आवश्यक है कि आप परीक्षा पूर्व स्वाध्याय, योग, चिंतन, ध्यान, अध्ययन एवं सतत् अभ्यास करें, शांत-चित्त होकर निरंतर परिश्रम करें. माता-पिता भी छात्र छात्राओं के लिए अनुकूल घरेलू वातावरण तैयार करें, उनके शारीरिक, मानसिक, स्वास्थ्य का ध्यान रखें. छात्रों को किताबों से संगति एवं मोबाईल व टी. वी. आदि से दूरी बना कर रखें. अति आवश्यक पड़ने पर ही इसका उपयोग करें, बच्चों की कठिनाईयों को परखने का प्रयत्न करें एवं समस्या समाधान करें. विद्यालय के समस्त शिक्षकगण छात्रों की अंतिम परीक्षा तक 24 घंटे सहयोग के लिए तत्पर हैं. इस प्रकार छात्रों के लिए हम बेहतर माहौल बना सकते हैं. अभिभावकों की जिम्मेवारी अत्यधिक है बच्चे यदि संकुचित हों तो आप स्वयं छात्र शिक्षकों के बीच समन्वय बनायें ताकि छात्रों के कन्फ्यूजन दूर हो ताकि वो और बेहतर करें.
वहीं शिक्षकों में गणित गुरू अवधेश कुमार ने छात्रों को कई टिप्स बताये ताकि अच्छे अंक अर्जित कर सकें. सी.बी.एस.ई. में step marking होती है, अतः step wise answer देना उचित होगा.
वहीं उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा सहित सभी शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएँ दी एवं उनका मनोबल बढ़ाया. इस अवसर पर विद्यालय सचिव गजेन्द्र कुमार ने कहा कि विद्यालय में योग्य, कुशल प्रशिक्षित शिक्षकों के समूह का मार्गदर्शन एवं इंफ्रास्ट्रचर तथा अन्य सुविधाएँ निरंतर प्रदान की जा रही है, ताकि छात्र आत्मनिर्भर बने. कई वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई आने वाल सत्र में शुरू होने जा रही है, जिससे छात्रों का कौशल विकास होगा. इस अवसर पर सभी छात्रों-छात्राएँ एवं शिक्षक उपस्थित थे. कई छात्रों ने इस विद्यालय में बिताये 13 वर्षों के सफर को शिक्षकों एवं छात्रों के बीच अनुभव साझा किया.
वहीं आयुषी, न्यैसीं संजल, पलक राज, रिषि राजा, हर्षित, कोमल, सुयस, राशि, प्रीति, श्रृष्टि, विनेश, रूपेश आदि सैकड़ों छात्रों ने अपने उद्गार व्यक्त किए एवं भावुक हो उठे. सभी छात्रों ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि हम अपनी मेहनत से विद्यालय तथा जिले का नाम रौशन करेंगे. कार्यक्रम की उद्घोषणा साक्षी श्री, काजल यादव, मानवी, सुप्रिया, अस्तित्व ज्योति, हिमांशु, शिवम, राजा, प्रियांशु ने किया.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 13, 2021
Rating:

No comments: