मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के वार्ड नंबर 12 के निवासी राधेश्याम पोद्दार के 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार हुए सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए.
जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि शिवम मोटरसाइकिल से मुख्यालय बाजार आया हुआ था. वहीं वापस लौटने के क्रम में पूर्वी बाईपास के समीप उसके मोटरसाइकिल के सामने अचानक एक आवारा पशु के सामने आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिससे उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं दुर्घटना में उसके दाहिने हाथ में और सर में गंभीर चोट आई. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
(नि.सं.)
आवारा पशु के सामने आ जाने से सड़क दुर्घटना में युवक जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 07, 2021
Rating:

No comments: