मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के भेलवा पंचायत के सखुवा भुट के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल व्यक्ति का गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार बभनी की ओर से आ रहे ट्रेक्टर सहित मिक्सचर मशीन का टोचन टूट जाने के कारण बभनी की ओर से ही आ रहे बाइक सवार मिक्सचर मशीन से टकरा गए, जिससे बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों व्यक्तियों को सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान भेलवा पंचायत के सखुवाभुट वार्ड नंबर 01 निवासी देवन यादव और राजदेव यादव के रुप में किया गया.
सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 02, 2021
Rating:

No comments: