मालूम हो कि बुधवार को सीएचसी में जवाहर नवोदय विद्यालय का दो छात्र के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद सीएचसी सिंहेश्वर की एक टीम जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन पहुंची और सभी छात्रों की ऐंटिजेन कीट से जांच की गई जिसमें 4 छात्र व 2 कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले । सभी को आईसोलेट कर दिया गया है।
इस बाबत जेएनभी के प्राचार्य ने बताया कि सीएचसी से मेडिकल टीम आई थी। सभी बच्चों का ऐंटिजेन कीट से जांच की गई। जिसमें 4 छात्र और 2 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। विद्यालय में एएनएम मैडम रहती है और आइसोलेशन सेंटर बना हुआ है। सभी को आईसोलेट कर दिया गया है। कुछ अभिवावक उसे होम आइसोलेशन में ले जाना चाहते हैं। जिसे फॉर्मलिटी पूरा करने के बाद होम आइसोलेशन में जाने दिया जा सकता है। विद्यालय में दसवीं का प्रैक्टिकल चल रहा है।
इस बाबत बीएचएम पियूष वर्धन ने बताया कि मेडिकल टीम में लैब टेक्नीशियन संजय कुमार सज्जन, संतोष कुमार, फार्मासिस्ट आतिफ रियाजी, एएनएम बबीता कुमारी मौजूद थे ।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 15, 2021
Rating:


No comments: