अध्यक्ष पद को ले मौरा कवियाही से एक और सदस्य पद के लिए भी एक अभ्यर्थी ने पर्चा भरा है। मौरा कवियाही पैक्स समिति से अध्यक्ष पद के लिए सुजीत कुमार ने अपना पर्चा दाखिल किया। वहीं इसी पंचायत से ललन यादव ने सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल किया। जबकि सोनवर्षा पंचायत से कोई व्यक्ति नामांकन दाखिल नहीं किया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने बताया कि सभी नामांकन पर्चे की कॉपी सूचना पट पर चिपका दिया गया है। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था मजिस्ट्रेट के देखरेख में की गई है। नामांकन के लिए दो टेबल लगाए गए हैं। दोनों टेबल पर एक-एक एआरओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार एवं सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेचन्द्र मिश्रा नामांकन पर्चा दाखिल करवाने को मौजूद थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2021
Rating:


No comments: