मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानंदपुर पंचायत के करिया घाट में पूसी पूर्णिमा मेला के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बनारस, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, नेपाल सहित कई अन्य जगहों से आए पहलवानों ने कुश्ती के दाव-पेंच दिखाए।
उत्तरप्रदेश के पहलवान लालू ने बनारस के नामी पहलवान पवन को पटखनी दी। वहीं नेपाल के पहलवान लखी थापा ने दिल्ली के रामदेव पहलवान को हराया। मौके पर मेला कमेटी के मुकेश सिंह, जटाशंकर यादव, रौशन यादव, राजो यादव, हरिकिशोर यादव, गुलटेन यादव, फुलेंद्र यादव आदि मौजूद थे।
पूसी पूर्णिमा के अवसर पर मेला में कुश्ती का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2021
Rating:

No comments: