उक्त जानकारी बीसीओ नीरज कुमार कंठ ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के प्राथमिक कृषि साख समितियों के पैक्स चुनाव के नामांकन के लिए लगाए नामांकन टेबल पर दो एआरओ प्रतिनियुक्त थे. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को मतदान होंगे. 30 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. 3 और 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 6 फरवरी को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले पाएंगे और उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. 15 फरवरी के सुबह 6:30 से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन मतगणना की जाएगी. पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 17 फरवरी तक पूरी कर ली जायेगी.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2021
Rating:


No comments: