बी.एन.एम.भी कॉलेज साहूगढ़ में मनाया गया भूपेंद्र नारायण मंडल का 118 वां जयंती समारोह

मधेपुरा के बी.एन.एम.भी कॉलेज साहूगढ़ में प्रधानाचार्य डॉ के. एस. ओझा की अध्यक्षता में समाजवादी चिंतक भूपेंद्र नारायण मंडल का 118 वां जयंती समारोह मनाया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूपेंद्र बाबू न सिर्फ समाजवाद के सिद्धांत को जानते थे बल्कि वे समाजवाद को जीते थे. उन्होंने समाजवाद को आत्मसात किया था. समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेंद्र देव, जयप्रकाश नारायण आदि के साथ मिलकर उन्होंने पूरे देश में समाजवादी सिद्धांत का प्रचार प्रसार किया. सामंती परिवार में जन्म लेने के बावजूद वे सामंती सोच का विरोध करते रहे. विधायक एवं सांसद के रूप में उन्होंने शोषित और पीड़ितों के कल्याण हेतु अनेक कार्य किए.

कहा कि उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर बालमुकुंद मंडल, नंदकिशोर मंडल, डॉ. अर्जुन प्रसाद सिंह, लक्ष्मी प्रसाद यादव, डॉ. के.के मंडल. प्रो. सच्चिदानंद यादव, प्रोफ़ेसर भूपेंद्र नारायण यादव 'मधेपुरी', प्रो. श्यामल किशोर यादव आदि ने 29 मई 1976 को उनके नाम पर इस महाविद्यालय की स्थापना की.

इस अवसर पर डॉ नवीन कुमार सिंह, डॉ नारायण कुमार, डॉ शेफालिका शेखर, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ कौशल किशोर गुप्ता, प्रो. मिथिलेश कुमार, प्रो. हरीश खंडेलवाल, प्रो. ब्रह्मानंद गोईत, प्रो० किशोर कुमार, प्रधान सहायक नवीन चंद्र यादव, राम नंदन यादव, मुकेश कुमार दास, रवि कुमार, विमल कुमार, प्रेम कुमार, नथिया देवी, जगदीश यादव, राम नारायण यादव, प्रन्हात पंडित, एव नंदन यादव आदि उपस्थित थे.

(नि. सं.)

बी.एन.एम.भी कॉलेज साहूगढ़ में मनाया गया भूपेंद्र नारायण मंडल का 118 वां जयंती समारोह बी.एन.एम.भी कॉलेज साहूगढ़ में मनाया गया भूपेंद्र नारायण मंडल का 118 वां जयंती समारोह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 01, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.