महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 101वीं जयंती पर निकली गई प्रभातफेरी

 रविवार को  महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 101वीं जयंती महर्षि मेंहीं आश्रम, गम्हरिया में बड़े धूमधाम से  मनाया गया। प्रभातफेरी फेरी में आसपास के सभी सत्संगी महिला, पुरुष एव साधु संतों ने पहुँच कर सत्संग सुना । इस दौरान ध्यानाभ्यास, भंडारा, प्रवचन का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर जयंती  शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में शामिल श्रधालुओं ने भागवत चौक होते हुए बसस्टैंड, संतसेवी जन्म स्थल होकर पूरे गाँव का भ्रमण किया. मौके पर सत्संग आश्रम के संत कैलाश बाबा, राजेन्द्र भगत, रूपेश कुमार, नीरज कुमार,कृष्णा देवी सहित अन्य मौजोद थे.

महावीर था बचपन का नाम: महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज का जन्म मधेपुरा जिले के गम्हरिया में 20 दिसंबर 1920 को हुआ था। उनके बचपन का नाम महावीर लाल दास था।  महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज 23 मार्च 1939 को अररिया जिले के कनखुड़िया गांव में संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज से पहली बार मिले थे.

महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 101वीं जयंती पर निकली गई प्रभातफेरी महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 101वीं जयंती पर निकली गई प्रभातफेरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.