अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले भारत बंद का व्यापक असर

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर नए कृषि कानून को किसान विरोधी बताते हुए उसके खिलाफ आहूत भारत बंद को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. राजद वाम दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह लगभग 10:00 बजे ही प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौराहे को जाम कर दिया. 

उधर प्रखंड के भतरंधा चौक के समीप युवा कार्यकर्ताओं ने भी जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे छोटी बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद एवं बाजार में खुली दुकानों को भी बंद करवाया. महागठबंधन के घटक दल राजद, कांग्रेस सहित अन्य कई संगठनों ने बंद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. किसान बिल का विरोध प्रदर्शन घैलाढ़ प्रखंड में काफी असरदार रहा. 

धरना प्रदर्शन में मौजूद राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार मंडल, राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष सतीश कुमार मंटू, राजद के वरीय नेता प्रो. अमरेंद्र यादव, मनोहर यादव, प्रमोद प्रभाकर, लोजद प्रखंड युवा अध्यक्ष राजनंदन यादव, धर्मदेव यादव, श्रीनगर पंचायत राजद अध्यक्ष जवाहर यादव, श्रीनगर पंचायत राजद युवा अध्यक्ष विनोद कुमार बिहारी, अशोक यादव, राजेंद्र यादव, सोनू शेखर, शंभू कुमार आदि कई लोग शामिल थे.

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले भारत बंद का व्यापक असर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले भारत बंद का व्यापक असर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.