थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मिशन जाने वाली पश्चिमी रेलवे ढाला के पास एक मेडिकल दुकान में अवैध कोरेक्स का कारोबार चल रहा है. सूचना पर रेकी करायी गयी तो सूचना सत्य पाया गया, लेकिन दुकान में ताला जड़ा होने के कारण मजिस्ट्रेट की देखरेख में दुकान का ताला तोड़कर दुकान की जांच की गयी तो 10 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ.
उन्होने बताया कि पूर्व में भी उक्त दूकानदार को प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जबकि उनके पुत्र को भी कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया गया था.
उन्होंने बताया कि दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
No comments: