परम्परागत तरीके व धार्मिक अनुष्ठानों के साथ छठ के मौके पर शुक्रवार की शाम जहां लोगों ने अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया, वहीं दूसरी ओर शनिवार को अहले सुबह उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिनों से मनाए जाने वाले महापर्व छठ संपन्न हो गया.
छठ के दौरान जगह-जगह नदी, पोखर, तालाब, कुआं एवं दरवाजे पर गड्ढा खोद कर बनाए गए जलाशयों में श्रद्धालु, भक्त और व्रतियों की भीड़ सुबह से ही उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ना शुरू हो गया. डाला और सूप में पूजा अनुष्ठान सामग्री के साथ लोग सवेरे से विभिन्न छठ घाट पर पहुंचने लगे. चहुंओर भक्ति पूर्ण वातावरण का माहौल छाया रहा. अर्ध रात्रि से ही छठ घाट स्थल पर बिजली व जेनरेटर की व्यवस्था कर रोशनी की व्यवस्था की गई थी. जहां छठ व्रतीयों ने भगवान भास्कर के उदय होते ही डाला और सूप लेकर खड़ी हो गई और अर्घ्य दिया.
इस दौरान प्रखंड के सभी चिन्हित 18 घाट क्रमशः भवानीपुर घाट, कांकड़ नदी घाट, टिकुलिया नदी घाट, सुखासन नदी घाट, कोड़लाही नदी घाट, रौता नदी घाट, सोनापुर नदी घाट, कुमारखंड ड्योढी घाट, रहटा तालाब घाट, केवटगामा घाट, इसराईन तालाब घाट, यदुआपट्टी तालाब घाट, प्रखंड परिसर तालाब घाट पर गोताखोर और पुलिस प्रशासन का पुख्ता इंतजाम किया गया था. साथ ही चिन्हित सुरसर नदी के भतनी घाट पर एक एसडीआरएफ की पूरी टीम मोटर बोट के साथ सुरक्षा को लेकर गश्ती कर रही थी. सभी घाटों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समय पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में जुटे हुए थे. सभी घाट पर गहरे पानी को देखते हुए बैरिकटिंग की व्यवस्था की गई थी.
छठ महापर्व को शांतिपूर्ण माहौल में बनाए रखने के लिए बीडीओ पंकज कुमार सिन्हा, सीओ जयप्रकाश राय, कुमारखंड थानाध्यक्ष क्रमशः सियावर मंडल, श्रीनगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, बेलारी ओपीध्यक्ष त्रिलोकनाथ कुमार, भतनी ओपीध्यक्ष रमेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष भवेश प्रसाद चौधरी, दारोगा अनिल कुमार यादव, जमादार ज्योतिष कुमार भगत आदि पुलिस पदाधिकारी और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात थे.
ब्लॉक परिसर स्थित पोखर छठ घाट पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, जाप प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार आदि पहुँच कर छठ व्रतियों को शुभकामनाएँ दीं. वहीं मुखिया डॉक्टर विश्व बंधु बादल, मुखिया मनोज कुमार मोदी, मुखिया भरत साह, मुखिया रेणु देवी, मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार अमन, मुखिया पूनम देवी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार मेहता, मुखिया रामअवतार ठाकुर, समाजसेवी राजेश झा, मुखिया इन्द्र नारायण यादव, मुखिया श्याम सुन्दर राम, पैक्स अध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, रतन सिंह, राजेन्द्र मुखिया आदि विभिन्न छठ घट पर पंहुचकर छठ व्रती को शुभ कामनाएँ दी.
मौके पर भतनी घाट और ब्लॉक कैम्पस स्थित तलाब छठ घाट पर भगवान भास्कर आदि देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. वहीं कोविड-19 के गाइडलाइन के मुताबिक प्रशासनिक स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण तथा रामायण पाठ और मेला आदि के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी | मधेपुरा टाइम्स)

No comments: