बैठक में विनोद काम्बली निषाद ने शर्मा टोला में नवनिर्मित नाले में भारी लूट को जोरदार तरीके से बताया. बालू खदहा से पूर्वी नहर तक सड़क निर्माण में घपला एवं नहर पर पक्का पुल निर्माण नहीं होने से रोष प्रकट किया गया. उन्होंने कहा कि नाला पश्चिमी तरफ कचहरी से बालू खदहा तक जरूरी था लेकिन नहीं बनाया गया. जनप्रतिनिधियों की मनमानी जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. जनप्रतिनिधि कोयला टोला सड़क निर्माण को रोककर दो परिवार को लड़ाने का काम कर रही है. सड़क निर्माण का श्रेय लेने के चक्कर में कोयला टोला सड़क निर्माण का काम बंद कर दिया है, जो एक बड़े आन्दोलन को दावत दे रहा है.
जिलाध्यक्ष जद (यू) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ सह स्थानीय युवा नेता विनोद काम्बली निषाद ने आगे कहा कि पुरैनी पुरन्धर नाथ जो पुरैनी वासियों के आस्था का केन्द्र है उसके परिसर में गणेशपुर पंचायत के एक परिवार वर्षों से अपने परिवार के एक सदस्य का स्मारक बनाना चाहता है, जो राम जानकी मंदिर से सटाकर स्मारकनुमा जाफरी से बनाया हुआ है. जो कि हिन्दुओं के आस्था पर करारा प्रहार कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर मंदिर से स्मारक का जाफरी स्वतः हटा लें नही तो पुरैनी गणेशपुर वासी मंदिर से जाफरी हटाकर संबंधित लोगों के घर पहुंचा देगा. वहीं टोला में शर्मा टोला का नामकरण कर बोर्ड लगाया गया एवं मजदूरों को मनरेगा जॉब कार्ड बांटा गया.
बैठक को मंटू सिंह, गोपाल दास, कार्तिक सिंह, सत्यनारायण दास, गोविन्द दास, पुष्परंजन कुमार राय, जद यू उद्योग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नवल जयसवाल आदि ने सम्बोधित किया.
वहीं बैठक में परिमल सिंह, श्यामल शर्मा, हीरा शर्मा, रंजीत शर्मा, विनोद शर्मा, भिखारी शर्मा, अशोक शर्मा, बबलू शर्मा, प्रकाश शर्मा, संजय शर्मा, राजकुमार पोद्दार, सुनील शर्मा, अंगुरी शर्मा, मोहन शर्मा, बुद्धू सिंह, गणेशी शर्मा, नागो शर्मा, झिंगर शर्मा, अशोक सिंह, मंटू सहनी, नरेश सहनी, रीता देवी, द्रोपदी देवी, फुलिया देवी, धोली देवी, रामसखी देवी, दुखनी देवी, सीता देवी, विन्दा देवी, मीना देवी, ललिता देवी, बेचनी देवी, कुमकुम देवी, बेबी देवी, उनकी देवी, केन्दुला देवी, चन्द्रा देवी, रिता देवी, बिल्छी देवी, दरिया देवी, मंजू देवी, रेखा देवी, हेमा देवी, अनिता देवी आदि शामिल थे.

No comments: