मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में दिनांक 30 सितंबर की देर शाम पुलिस गश्त के दौरान रात 8:30 बजे मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय गेट के समीप एक युवक जिसका मोटरसाइकिल नंबर बीआर 43 एंम 3368 (स्प्लेंडर प्लस) पुलिस गाड़ी को आते देख घुमाकर भागने लगा तो पुलिस पदाधिकारी द्वारा पकड़ कर तलाशी ली गई.
उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम आकाश कुमार पिता कैलाश यादव घर पकिलपार थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा बताया. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि यह देसी कट्टा वाह मनीष कुमार पिता उमेश यादव घरपट्टी थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा से प्राप्त किया था पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मनीष कुमार कोल्हाईपट्टी के यहां छापामारी की गई तो मनीष कुमार के पास से भी एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ.
मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि भा द वि की धारा 25 (1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वरीय पदाधिकारी के पास पूछताछ के लिए उपस्थित किया गया है जहां से उसे न्यायालय भेजा जाएगा.
दो अलग-अलग जगहों से देसी कट्टे के साथ दो गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 02, 2020
Rating:

No comments: