मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर- मधेपुरा रोड में सबैला के पास पंसस मुकेश यादव के प्रभा शिवशंकर कांप्लेक्स के ग्रील को बाहर और भीतर का कुंडी काट कर कांप्लेक्स में रखे एक्साईड 220 एंपीयर बैट्री और माइक्रोटेक का इनवर्टर के साथ कुछ घरेलू सामान उठाकर ले गए.
वहीं चोरों ने बैट्री का एसीड वहीं गिरा दिया. ऐसा लग रहा है कि चोरों ने पहले अंदर जाने के लिए शौचालय का ताला तोड़ा लेकिन भीतर रास्ता के जगह शौचालय देखकर ग्रील की कुंडी काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इस बावत उन्होंने बताया कि आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 03, 2020
Rating:

No comments: