भारी बारिश के दौरान हवा की गति 22 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है. उक्त आशय की जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र, अगवानपुर, सहरसा के मौसम वैज्ञानिक अशोक कुमार पंडित ने दी.
श्री पंडित ने बताया कि पोस्ट मानसून के कारण रविवार से मंगलवार तक बारिश की संभावना बतायी गयी है. रविवार को सबसे कम आठ एमएम, सोमवार को आठ एमएम तथा मंगलवार को 20 एमएम बारिश हो सकती है. रविवार तथा सोमवार को हवा की रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा तथा मंगलवार को 22 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है. मौसम का सापेक्ष आर्द्रता 85 से 90 तक रहने के कारण उमस की संभावना व्यक्त की जा रही है.
कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि लगातार अगर बारिश होती है तो अगतिया धान की फसल को क्षति तो पहुंचेगी ही साथ ही साथ गेहूं का खेत तैयार करने में भी किसानों को परेशानी हो सकती है.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

No comments: