मधेपुरा शहर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने शुक्रवार की सुबह कॉलेज चौक के पास एक सब्जी से लदे ठेला को ठोकर मार फरार हो गया । घटना में ठेला चालक घायल हो गया ।
स्थानीय लोगों के मदद से ठेला चालक को इलाज के सदर अस्पताल ले जाया गया, जो खतरे से बाहर बताया जाता है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी ।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि ठेला चालक सुबह ठेला से सब्जी मंडी से सब्जी लेकर जा था कि कॉलेज चौक के पास तेज रफ्तार से एक स्कार्पियो ने ठेला में ठोकर मार दी और फरार हो गया । घटना में ठेला चालक अर्राहा निवासी मो॰ इकबाल अफरात घायल हो गया. वहीँ ठेला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ठेला पर लदे हजारों रूपये का सब्जी सड़क पर आ गया जो बरबाद हो गया।
घटना की सूचना मिलने के घंटो बाद आयी पुलिस ने ठेला चालक और सब्जी चालक को आश्वासन देकर भेज दिया । पुलिस ने बताया कि वाहन का पता लिया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के मदद से ठेला चालक को इलाज के सदर अस्पताल ले जाया गया, जो खतरे से बाहर बताया जाता है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी ।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि ठेला चालक सुबह ठेला से सब्जी मंडी से सब्जी लेकर जा था कि कॉलेज चौक के पास तेज रफ्तार से एक स्कार्पियो ने ठेला में ठोकर मार दी और फरार हो गया । घटना में ठेला चालक अर्राहा निवासी मो॰ इकबाल अफरात घायल हो गया. वहीँ ठेला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ठेला पर लदे हजारों रूपये का सब्जी सड़क पर आ गया जो बरबाद हो गया।
घटना की सूचना मिलने के घंटो बाद आयी पुलिस ने ठेला चालक और सब्जी चालक को आश्वासन देकर भेज दिया । पुलिस ने बताया कि वाहन का पता लिया जा रहा है।

अज्ञात वाहन ने ठेला में मारी ठोकर, ठेला चालक घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 04, 2020
Rating:

No comments: