राजद विधि प्रकोष्ठ के विभिन्न पदों पर मनोनीत किए गए सदस्य

सदानंद यादव 
मधेपुरा जिला राष्ट्रीय जनता दल के विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सदानंद यादव ने विधि प्रकोष्ठ के विभिन्न पदों पर मनोनीत किए हुए सदस्यों की सूची जारी किया. 

श्री यादव ने कहा कि मोहम्मद अब्दुल कलाम जिला उपाध्यक्ष, अशोक कुमार ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, निर्मल कुमार जिला महासचिव, शंभू नारायण यादव कोषाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार संयुक्त सचिव, जगदीश राम संयुक्त सचिव, लाल बहादुर सिंह संयुक्त सचिव, मोहम्मद दाउद सचिव, जयप्रकाश पासवान सचिव, रविंद्र कुमार रमन प्रवक्ता विधि प्रकोष्ठ, राजकुमार नोनिया कार्यकारिणी सदस्य, मोहम्मद अजिबुरहमान, मनोज झा, नागेश्वर शर्मा, चंद्र भूषण कुमार, उमेश कुमार, विभाष कुमार यादव सभी सदस्य, को मनोनीत किया गया है. 

मौके पर विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अर्जुन कुमार, सारंगधर प्रसाद यादव मोजूद थे. अध्यक्ष सदानंद यादव ने कहा कि सरकार की मंशा बिहार के युवाओं के प्रति ठीक नहीं है. एसटीईटी परीक्षा का सेंटर गृह जिला से 300 किलोमीटर दूर देना उचित नहीं है. अगल-बगल के जिलों में परीक्षा सेंटर देनी चाहिए. गरीब छात्र कोविड-19  एवं बाढ़ की आपदा को झेल रहे हैं. सरकार की मानसिकता अच्छी नहीं है. डबल इंजन की सरकार नहीं चाहिए. बिहार में युवाओं को रोजगार मिले.
(नि. सं.)
राजद विधि प्रकोष्ठ के विभिन्न पदों पर मनोनीत किए गए सदस्य राजद विधि प्रकोष्ठ के विभिन्न पदों पर मनोनीत किए गए सदस्य Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.