महिला मतदान कर्मियों को दिया जा रहा इवीएम, वीवीपैट एवं मतदान संबंधित प्रशिक्षण

बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को दो पालियों में महिला मतदान दल कर्मियो को मास्टर ट्रेनर द्वारा इवीएम, वीवीपैट एवं मतदान से संबंधित कर्तव्य एवं दायित्व का प्रशिक्षण दिया गया. 

महिला मतदान दल कर्मी में महिला चिकित्सिका, शिक्षिका, स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम प्रखंड कर्मी, कार्यपालक सहायक शामिल हैं, जिन्हें दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस संभावित विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों में वृद्धि को देखते हुए महिला मतदान कर्मियों की तैनाती भी की जानी है. इसे लेकर महिला कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रखंड अन्तर्गत कुल 100 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिए लगभग 184 महिला मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महिला पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू, पी-थ्री के रूप में दो पालियों में कुल 184 मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. महिला मतदान कर्मी को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में युक्ति संगत मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा. 

मौके पर मास्टर ट्रेनर अवधेश कुमार एवं संजय कुमार, प्रशिक्षण सहयोगी बीआरपी ममता कुमारी, मणी राम, सुनील कुमार भारती, संजीव कुमार, अजीत कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
महिला मतदान कर्मियों को दिया जा रहा इवीएम, वीवीपैट एवं मतदान संबंधित प्रशिक्षण महिला मतदान कर्मियों को दिया जा रहा इवीएम, वीवीपैट एवं मतदान संबंधित प्रशिक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.