![]() |
पीड़ित सूरज स्वर्णकार |
मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया थाना क्षेत्र के सुपौल सिंघेश्वर मुख्य पथ एचपी गैस एजेंसी से आगे सुपौल की ओर से आ रहे सूरज स्वर्णकार को अपराधियों के द्वारा बंदूक सटाकर ₹35000 लूट की घटना को अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सूरज गम्हरिया निवासी स्वर्गीय गुलाब स्वर्णकार का पुत्र है जो अपने घर के आगे सोना चांदी का दुकान करता है. वे किसी काम से सुपौल जा रहे थे कि इसी दौरान
अपराधियों ने धर्म कांटा से 10 कदम आगे उजले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से इनका पीछा करते हुए इसको रोककर ₹35000 छीन लिए.
सूरज के द्वारा गम्हरिया थाना अध्यक्ष को इस बात की सूचना दी गई. थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिली है और छापामारी जगह-जगह की जा रही है.
दूसरी घटना में गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी रोड स्थित तिलेश्वर पोखर के समीप संतोष कुमार नामक एक व्यक्ति ने 3 मोबाइल ऑनलाइन खरीद कर
![]() |
पीड़ित रविंदर |
मंगवाया था जिसका डिलीवरी करने आये डिलेवरी ब्वॉय रविंद्र कुमार सुपौल निवासी ने अपने मोटरसाइकिल से गम्हरिया पहुंच कर संतोष के मोबाइल पर फोन किया और कूरियर लेने को कहा तो संतोष के द्वारा फोन पर बभनी रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप के आगे पोखर के समीप बुलाया गया. जहाँ पूर्व से संतोष मौजूद थे और मोबाइल फोन देने को कहा तो डिलीवरी ब्वॉय ने उनसे पैसे की मांग की. संतोष उसे जैसे ही पैसे देने के लिए अपने पर्स से रुपए निकालने लगा कि पूर्व से कार में बैठे तीन और अपराधियों ने रविंदर के कनपटी में बंदूक सटाकर रविंदर के गाड़ी से लगभग 85,000 का समान उतार लिया और रविंदर के पास से नगद ₹5000 छीन लिए. उन्होंने रविंदर पर्सनल मोबाइल भी छीन लिया और उनके मोटर साइकिल का चाबी छीन लिया. जिसके बाद रविंद्र ने किसी तरह से दूसरे व्यक्ति से मदद लेकर सुपौल कूरिअर ऑफिस फोन किया और इस बात की सूचना दी.
सूचना मिलते ही कूरियर इंचार्ज एवं रविंदर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी थाना अध्यक्ष को दिया. रविंदर ने बताया कि अपराधियों के विरोध करने पर लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट किया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जगह जगह छापामारी किया जा रहा है. जल्द से जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.

No comments: