मालूम हो कि इस बार एलएनएमयू, दरभंगा को बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है. केंद्राधीक्षकों को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि परीक्षा में लगभग 7100 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए एसओपी के तहत परीक्षा का केंद्र बनाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि मधेपुरा में 22 और सिंहेश्वर में दो परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कोसी प्रमंडल के तीनों जिले के छात्रों का मधेपुरा में ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. डीईओ जगतपति चौधरी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का थर्मल स्कैनिंग होगा. परीक्षार्थी को मास्क पहन कर केंद्र पर जाना होगा. साथ में सैनिटाइजर का छोटा बोतल लाना होगा तथा आवश्यकतानुसार अपने हाथ को सैनेटाइज करते रहना होगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र व केंद्राधीक्षक के कार्यालय को भी सैनिटाइज किया जाएगा.
एडमिट कार्ड के साथ रखना होगा एक वैध पहचान पत्र
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ कोई भी एक फोटो पहचान-पत्र यथा आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट अथवा ड्राइविंग लाइसेंस लेकर सुबह नौ बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो बार इस प्रवेश परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था.
बीएड सीईटी के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों की सूची परीक्षा भवन नॉर्थ कैंपस बीएनएमयू, फैकल्टी ऑफ साइंस नॉर्थ कैंपस बीएनएमयू, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस नॉर्थ कैंपस बीएनएमयू, टीपी कॉलेज मधेपुरा, पीएस कॉलेज मधेपुरा, बीएनएमवी कॉलेज साहूगढ़ मधेपुरा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, एसएकेएनडी कॉलेज पथराहा मधेपुरा, आरपीएम डिग्री कॉलेज तुनियाही मधेपुरा, हॉलीक्रास स्कूल चकला मधेपुरा, एसएनपीएम प्लस टू स्कूल मधेपुरा, केबी वीमेंस कॉलेज मधेपुरा, वेद व्यास कॉलेज मधेपुरा, मोहन शकुंतला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधेपुरा, केशव कन्या प्लस टू गर्ल्स स्कूल मधेपुरा, रासबिहारी प्लस टू स्कूल मधेपुरा, राधेश्याम प्रमोद प्लस टू स्कूल मधेपुरा, यूके इंटरनेशनल स्कूल ज्ञान भूमि मधेपुरा, किरण पब्लिक स्कूल मधेपुरा, पीबी वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मधेपुरा, अनुग्रह हाई स्कूल सुखासन चकला मधेपुरा, सीएम साईंस डिग्री कॉलेज मधेपुरा, सीएम साईंस इंटर कॉलेज मधेपुरा, ग्रीन फिल्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर, मनोहर दुर्गा हाई स्कूल सिंहेश्वर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

No comments: