लॉकडाउन में सुखद खबर: CBSE 10वीं के नतीजे में होली क्रॉस स्कूल के अमृत राज हुए जिला टॉपर

लॉकडाउन में ऐसी ख़बरें बेहद सुखद और राहत देने वाली है. शिक्षा के क्षेत्र में अहम् मधेपुरा जिला मुख्यालय के होली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा में कल जहाँ सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 12वीं की परीक्षा परिणाम से हर्ष का माहौल था वहीँ आज 10वीं के नतीजे आने पर जश्न स्वाभाविक ही था. 


कारण जिला टॉपर छात्र अमृत राज समेत कई सफल छात्र-छात्रा थे.

 विद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सी.बी.एस.ई. 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में अमृत राज (जिला टॉपर) प्रथम स्थान- 96 प्रतिशत, द्वितीय स्थान कोमल-94.6, प्रतिशत, तृतीय स्थान देवोश्मिता दास-94.4 प्रतिशत, चतुर्थ ईशान राज-93.8, चतुर्थ स्थान-सुधांशु राज 93.8 प्रतिशत, पंचम स्थान साकेत कुमार- 93.6 प्रतिशत, छठा स्थान हशिता सरार्फ-92.8 प्रतिशत, सातवाँ स्थान-विशेष चैखानी-92.6 प्रतिशत, आठवां स्थान-अनुष्का एवं नैयंसी रंजन-92.4 प्रतिशत, नवां स्थान-प्रियदर्शनी प्रिया-92.2 प्रतिशत, दशम् स्थान-प्राची प्रिया एवं सारांश पटेल, केशव-90.8 प्रतिशत का रहा. विषय वार अधिकतम स्कोर अंग्रेजी. 94, गणित. 99, एस.एस.टी. 99, साइंस. 97, हिन्दी 97. संस्कृत.97 में रहा. 

इनकी सफलता से उत्साहित विद्यालय प्राचार्य डा. बन्दना कुमारी ने बताया कि विद्यालय, जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है, जहाँ बहुतों छात्र देश के बड़े शहरों में रहकर पढ़ाई करके एवं लाखों खर्च कर जो उपलब्धि लाते है, उससे कहीं अधिक अच्छा परिणाम यहाँ के छात्र दे रहे हैं, और अपने माता-पिता के संरक्षण में रहकर बेहतर शिक्षा, एक्सीलेंट रिजल्ट एवं कैरियर सुपीरियर बना कर देश को एक कुशल नागरिक समर्पित करने का काम विद्यालय बखूबी कर रहा है. 

जिला टॉपर अमृत राज वर्ग षष्ठम से लेकर वर्ग दशम् तक विद्यालय छात्रावास में रहकर नियमित शिक्षा ग्रहण किया, अपने माता-पिता से दूर छात्रावास में सुयोग्य शिक्षक टीम के संरक्षण में बिना कोचिंग ट्यूशन के बिना मोबाइल के उपयोग के ही उसने जिले भर में सर्वश्रष्ठ परिणाम दिया है. यह नतीजे उन सभी छात्रों, एवं अभिभावकों के लिए एक संदेश है जो मधेपुरा जिले को कम आंकते हैं. विद्यालय परिवार लगातार 6 वर्षो से सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर अपने ही रिकार्ड को तोड़ रहे हैं. पिछले वर्ष रिजल्ट प्रतिशत 99.6 प्रतिशत रहा. इस वर्ष 100 प्रतिशत जिसमें 161 छात्र सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 

इस अवसर पर सुरेश कुमार वर्मा उप प्राचार्य ने सभी सफल छात्रों को बधाई दिया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे. अवधेश कुमार, विपिन कुमार, चंदन कुमार, प्रभाष कुमार, रौशन कुमार एवं अभिभावकों ने यशोदा भारती, शषि शेखर, जितु राज, नवीन कुमार, भरत कुमार रामभजन कुमार आदि उपस्थित थे. 

जिला टॉपर अमृत राज कहते हैं-
मैं अमृत राज होली क्रॉस स्कूल में रहकर अध्ययन किया. मैंने एन.सी.आर.टी. के पुस्तकों पर विशेष बल दिया. उन पुस्तकों के अध्ययन तथा अनुसरण किया. यहाँ आवास में रहकर विद्यालय प्रबधंन, प्राचार्या डा. बन्दना कुमारी, उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा तथा विद्यालय शिक्षक वृंद का आभारी हूँ. जिनके मार्गदर्शन ने मेरे मार्ग को प्रशस्त किया. जब भी कोई कठिनाई महसूस होती थी तो विद्यालय के प्राचार्य और उप प्राचार्य तथा सचिव सर की प्रेरणा से वह दूर हो जाता. मैं कृतज्ञ हूँ, अपने माता-पिता का जिनके सहयोग, लालन -पालन व दिए संस्कार प्रेरणा ने मुझे इस स्थान पर पहुँचाया. आगे मैं मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता हूँ.

कहती है- कोमल
मैं कोमल होली क्रॉस स्कूल की छात्रा हूँ. मैं अपने परीक्षा परिणाम का श्रेय अपने शिक्षकों तथा अपने माता-पिता को देना चाहती हूँ न केवल उन्होंने मेरे पढ़ाई में सहयोग किया बल्कि वो इच्छाशक्ति भी प्रदान की जिससे आज संतोषजनक अंक पायी हूँ. इसके लिए मैं आप सभी का कृतज्ञ हूँ. 

कहते हैं- ईशान राज
मैं ईशान कुमार लगभग 10 वर्षों से होली क्रॉस स्कूल का छात्र होली क्रॉस केवल एक स्कूल ही नहीं बल्कि एक परिवार है. यहाँ शिक्षक सभी विद्यार्थियों को अपने बच्चों के समान मानते हैं और कई बार दोस्त बनकर भी हमें सफल बनाने के लिए असंख्य प्रयास करते हैं. मुझे 93 प्रतिशत अंक मिले हैं, जिसका श्रेय मैं अपने शिक्षकों व माता-पिता को देना चाहता हूँ.

जाहिर है ख़ुशी के मौके पर रंग, अबीर, गुलाल लगाकर ढोल नगाड़े के साथ खुशियाँ मनायी गई. (नि. सं.)
लॉकडाउन में सुखद खबर: CBSE 10वीं के नतीजे में होली क्रॉस स्कूल के अमृत राज हुए जिला टॉपर लॉकडाउन में सुखद खबर: CBSE 10वीं के नतीजे में होली क्रॉस स्कूल के अमृत राज हुए जिला टॉपर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 15, 2020 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.