स्वास्थ्य संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में कार्यरत संविदा कर्मी संघ के द्वारा वेतन विसंगति एवं नियमितीकरण सहित 16 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गुरूवार को चले गये. 

पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अरूण कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की यह हड़ताल अनिश्चितकालीन है. जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरी कर नहीं देती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा. 

स्वास्थ्य प्रबंधक श्री कुमार ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग पर समय के साथ वादा नहीं पूरा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे संघ की मांग संवैधानिक है और यह मांग जल्द से जल्द पूरी होनी ही चाहिए. 

हड़ताल के दौरान मौके पर बी.ए.एम. राजकुमार, बी.सी.एम. रीना कुमारी, पी.एम.एम. मोहम्मद नौशाद, एल.टी. विकास कुमार, डाटा ऑपरेटर जय हिंद कुमार व अन्य मौजूद थे.

स्वास्थ्य संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्वास्थ्य संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.