शंकरपुर में नवागत बीडीओ ने किया पदभार ग्रहण

मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय में नवागत बीडीओ सरस्वती  कुमारी ने निवर्तमान बीडीओ आशा कुमारी से पदभार ग्रहण किया । 

प्रखंड के सभागार भवन में नवागत बीडीओ का प्रखंड कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत व निवर्तमान बीडीओ आशा कुमारी को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई । इस मौके पर प्रखंड कर्मी एवं जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं मीडिया के लोग मौजूद रहे। 

समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख  अनीता कुमारी ने किया बीडीओ को प्रखंड कर्मी जनप्रतिनिधि ने  माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। निवर्तमान बीडीओ आशा कुमारी ने कहा कि जीवन भर याद रहेगा कि शंकरपुर का कार्यकाल यहां लगभग तीन वर्ष  के सेवाकाल में कार्य करने का जो मौका मिला उसमें लोगों का स्नेह व प्यार मिला जो अतुलनीय है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा शंकरपुर के कर्मी व जनप्रतिनिधियों व लोग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास का एजेंडा ही सर्वोपरि था।

वही नवागत बीडीओ सरस्वती कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि शंकरपुर के लोगों जनप्रतिनिधयों व सहयोगियों के साथ मिलकर समग्र विकास के लिए कार्य करूँगा।जिससे निवर्तमान बीडीओ के द्वारा जो भी योजनाए संचालित कराई जा रही थी वो सुचारू रूप से चले ।जो योजना कर रही है उसका लाभ समाज तक पहुंचे।

मंच संचालन मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव ने किया मौके पर सीओ अमित कुमार, जीपीएस शैलेश चन्द्र मिश्रा, कोडिनेटर प्रमोद कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अशोक कुमार, मुखिया संजय शाह, बिरेंद्र शर्मा, राहुल कुमार, रामकुमार, थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, सहित सभी मुखिया , समिति सदस्य एवं प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद  थे।
शंकरपुर में नवागत बीडीओ ने किया पदभार ग्रहण शंकरपुर में नवागत बीडीओ ने किया पदभार ग्रहण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.