सख्ती: मधेपुरा में बिना मास्क के घूम रहे 120 लोगों से वसूला छह हजार रुपए जुर्माना

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर जारी लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. 

इस दौरान शुक्रवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने बिना मास्क लगाए बाजार में घूम रहे 120 लागों को पकड़कर प्रति व्यक्ति 50 रुपए जुर्माना राशि लेते हुए कुल छह हजार रुपए की वसूली की. 

बता दें कि लॉकडाउन लगते ही एसपी संजय कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी कर कहा था कि बिना मास्क के शहर में घूम रहे लोग कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देकर कोरोना से लोगों के संघर्ष को कमजोर कर रहे हैं. ऐसे लोगों को पकड़कर उससे बतौर जुर्माना 50 रुपए की वसूली की जाय तथा उसे यह हिदायत देकर छोड़ दिया जाय की वे बिना काम के दोबारा मास्क के बिना शहर में नहीं घूमेगा. एसपी द्वारा जारी निर्देश के आलोक में मास्क जांच अभियान जारी रहेगा.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
सख्ती: मधेपुरा में बिना मास्क के घूम रहे 120 लोगों से वसूला छह हजार रुपए जुर्माना सख्ती: मधेपुरा में बिना मास्क के घूम रहे 120 लोगों से वसूला छह हजार रुपए जुर्माना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.