मधेपुरा जिले में अन्य जिलों के समान आज जिले के सभी कोरेन्टीन सेंटर बंद किये जा चुके हैं। सोमवार तक जिले में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 154 से बढ़कर 157 हो चुकी है। शंकरपुर प्रखंड के तीन प्रवासियों को पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह संख्या बढ़ी है।
प्रखंडवार कोरोना पीड़ितों का विवरण इस प्रकार है---
आलमनगर - 04 , बिहारीगंज-21, चौसा -22, गम्हरिया-02, घैलाढ़-11, ग्वालपाड़ा-15, कुमारखंड-22, मधेपुरा-18, मुरलीगंज-02, पुरैनी-06, शंकरपुर-12, सिंहेश्वर-12, उदाकिशुनगंज-10, मधेपुरा और मुरलीगंज शहरी क्षेत्र शून्य, कुल 157 कोरोना पीड़ित ।
कितने हुए स्वस्थ
जिले में जो अभी कुल 157 कोरोना पीड़ित पाए गए उनमें से 83 स्वस्थ होकर अपने अपने घर जा चुके हैं और यहां मेडिकल कालेज अस्पताल में 74 कोरोना पीड़ित इलाज़रत हैं। अभी तक जिले से 2149 लोगों का स्वेब लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से 21 लोगों की जांच कतिपय कारणों से खारिज की गई जबकि 1856 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई और 157 लोग कोरोना पीड़ित पाए गए थे। अभी भी 117 लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है।
सरकारी आंकड़ों की माने तो जिले में इस दौरान 7598 प्रवासी लोग आए और 83 लोग विदेशों से भी आये। अभी भी होम कोरेन्टीन में 1622 लोग हैं, जिनपर नज़र रखी जा रही है।

प्रखंडवार कोरोना पीड़ितों का विवरण इस प्रकार है---
आलमनगर - 04 , बिहारीगंज-21, चौसा -22, गम्हरिया-02, घैलाढ़-11, ग्वालपाड़ा-15, कुमारखंड-22, मधेपुरा-18, मुरलीगंज-02, पुरैनी-06, शंकरपुर-12, सिंहेश्वर-12, उदाकिशुनगंज-10, मधेपुरा और मुरलीगंज शहरी क्षेत्र शून्य, कुल 157 कोरोना पीड़ित ।
कितने हुए स्वस्थ
जिले में जो अभी कुल 157 कोरोना पीड़ित पाए गए उनमें से 83 स्वस्थ होकर अपने अपने घर जा चुके हैं और यहां मेडिकल कालेज अस्पताल में 74 कोरोना पीड़ित इलाज़रत हैं। अभी तक जिले से 2149 लोगों का स्वेब लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से 21 लोगों की जांच कतिपय कारणों से खारिज की गई जबकि 1856 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई और 157 लोग कोरोना पीड़ित पाए गए थे। अभी भी 117 लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है।
सरकारी आंकड़ों की माने तो जिले में इस दौरान 7598 प्रवासी लोग आए और 83 लोग विदेशों से भी आये। अभी भी होम कोरेन्टीन में 1622 लोग हैं, जिनपर नज़र रखी जा रही है।

कोरोना अपडेट: जिले में अबतक 157 कोरोना पीड़ित, सभी कोरेन्टीन सेंटर हुए बंद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 15, 2020
Rating:

No comments: